मोदी ने उद्धव और स्टालिन से कोरोना की स्थिति पर बात की
नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के संक्रमण की दृष्टि से विकट स्थिति का सामना कर रहे तमिलनाडु और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से आज बात कर स्थिति की जानकारी ली।
मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ टेलीफोन पर बात की। उन्होंने दोनों राज्यों में कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विस्तार से चर्चा की तथा स्थिति की समीक्षा की।
सूत्रों के अनुसार मोदी ने महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों तथा उपायों की सराहना की।
उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों से टीकाकरण अभियान के बारे में भी बात की और इसमें तेजी लाने को कहा।
पिछले कुछ दिनों से मोदी हर रोज कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात कर वहां कोरोना महामारी से निपटने के उपायों तथा रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।