मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा,” डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। उनके उच्च विचार लाखों देशवासियों के लिए प्रेरणादाई हैं। डॉक्टर मुखर्जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश की अखंडता और प्रगति को समर्पित कर दिया था। उन्होंने एक शिक्षाविद और बुद्धिजीवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई।”
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मुखर्जी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की कैबिनेट में मंत्री थे, लेकिन पंडित नेहरू के साथ मतभेदों के चलते वह सरकार से अलग हो गए और बाद में उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। इसी जनसंघ से बाद में भारतीय जनता पार्टी अस्तित्व में आई।