बनारस में मोदी ने किस बात पर कह दिया 5 ट्रिलियन? चौंक गया संसार!
पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं | एयरपोर्ट से निकलते हुए सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया | वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत लाल बहादुर शास्त्री के दोनों बेटों अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री ने किया | एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी ने यहां पौधारोपण भी किया | दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह नरेंद्र मोदी का पहला वाराणसी दौरा है |
बीजेपी 6 जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है | प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस अभियान की वाराणसी से शुरुआत की | इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे |
पीएम मोदी ने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया | उन्होंने कहा कि अमरत्व प्राप्त वाराणसी हम सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं | इस दौरान उन्होंने बजट पर भी चर्चा की | पीएम मोदी ने पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का अर्थ बताया | उन्होंने कहा कि दौड़ना ही न्यू इंडिया का सरोकार है | भारतीय अर्थव्यवस्था में पूरी संभावना है| हमारे सपने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं | पीएम मोदी ने कहा कि हमने हर घर जल मुहैया कराने का कार्यक्रम तैयार किया है | इसके लिए जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है | इस अभियान से मां-बहनों को सबसे ज्यादा लाभ होगा जिन्हें लंबी दूरी तय करते पानी लाना पड़ता है | हर घर को शौचालय से जोड़ने से बीमारियों में कमी आई है | यह बात कई रिपोर्टों में कही गई है | स्वस्थ भारत बनाने के लिए आयुष्मान भारत योजना का बड़ा योगदान होगा | 32 लाख मरीजों का इसका लाभ मिल चुका है |
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आयात से जुड़ा खर्च कम होगा तो इससे बचत होगी और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी | ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए देश में प्रयास किया जा रहा है | हमारे पास सभी संसाधन कोयला आदि सब कुछ है | बायो फ्यूल को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं | अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर देशवासी कर रहे हैं | ये जो लक्ष्य आज मुश्किल दिखता है उसे हम जनभागीदारी से पूरा करने वाले हैं | बजट में सोशल स्टॉक एक्सचेंज की घोषणा की गई है | इसके तहत संगठन पूंजी जुटा पाएंगे और विकास का काम करेंगे | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वाले लोग पेशेवर निराशावादी हैं |