उत्तर प्रदेश के covid-19 अस्पतालों में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध, सिर्फ वार्ड इंचार्ज रखेंगे मोबाइल
पूरे भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत सरकार घातक वायरस को रोकने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। बावजूद इसके कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। वही देश में चौथी बार कोरोनावायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन किया गया है। वहीं राज्य सरकार भी अब कई बड़े फैसले ले रही हैं। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानी कोविड-19 अस्पतालों में मरीज अपना मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण) द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। डीजी के मुताबिक मोबाइल से कोरोना वायरस फैलता है। जिसकी वजह से अब एल-2 और एल-3 चिकित्सालय में मोबाइल इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं अब अगर किसी मरीज को अपने परिजनों से बात करनी होगी तो उसके लिए भी इंतजाम किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि अस्पताल के वार्ड इंचार्ज के पास दो फोन होंगे। जिस फोन का इस्तेमाल मरीज कर सकेंगे। अगर किसी मरीज को अपने परिजनों से जरूरी बात करनी है तो वार्ड इंचार्ज उन मरीजों की उनके परिजनों से बात करवाएंगे।