MLC चुनाव उत्तर प्रदेश 2020 ग्राउंड जीरो से
उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं 11 सीटों पर एमएलसी चुनाव के नतीजे आखरी दौर में चल रहे हैं 11 सीटों पर आखिरी राउंड की गिनती हो रही है आपको बता दें कि कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही कहीं जगह पर सपा तो कहीं जगह पर अन्य पार्टी के लोग आगे चल रहे हैं और कहीं पर निर्दल भी आगे चल रहे हैं फिलहाल कांटे की टक्कर हर सीटों पर दिखाई दे रही है कई सीटों पर सत्ता पक्ष का विरोध भी किया गया है लखनऊ में सभी विरोधी पार्टियां एक साथ धरने पर बैठ गई और आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में काउंटिंग की जा रही है वही बनारस में भी सत्ता के दुरुपयोग का आरोप समाजवादी पार्टी की तरफ से लगाया गया साथ में कई जगहों से इस तरह की आरोप और प्रत्यारोप के बयान सामने आए फिलहाल कुछ ही देर में यह साफ हो जाएगा कि कौन सी सीट से कितने वोटों से किसका प्रत्याशी जीता और किस का हारा कितने विधान परिषद में अपनी जगह कागज की और किसको करारी हार मिली फिलहाल वोटों गिनती लगातार जारी है और जीत हार का अंतर काफी कम ऑटो से दिखाई दे रहा है अब देखना यह होगा कि कौन जीता है और कौन हारता है फिलहाल काउंटिंग जारी है और जल्द ही कुछ घंटों में नतीजे सामने होंगे
ग्राउंड जीरो पर न्यूज़ नासा के रिपोर्टरों की माने तो बहुत ही जल्द नतीजे सामने होंगे और आखिरी दौर की काउंटिंग लगभग लगभग हर जगह जारी है और वोटों की जीत हार की मार्जिन काफी कम रहने वाली है जिसकी वजह से आगे पीछे का रुझान लगातार चल रहा है फिलहाल कब कौन जीत जाए और कौन हार जाए यह सही से कहा नहीं जा सकता ग्राउंड जीरो की माने तो 10:30 और 11:00 के बीच नतीजे आने की संभावना है