MLC 2023: पूरन की 137 रन की पारी से MI न्यू यॉर्क ने उठाया पहला खिताब

मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला डैलस में खेला गया। फाइनल मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने सीटर ओर्कस को 7 विकेट से हराकर MLC 2023 का खिताब अपने नाम किया।

मेजर लीग क्रिकेट 2023 (MLC 2023) का फाइनल मुकाबला डैलस में खेला गया। फाइनल मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने सीटर ओर्कस को 7 विकेट से हराया और MLC का पहला सीजन जीत लिया।

खिताबी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सीटर ओर्कास टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने एक पारी में 52 गेंदों में 87 रन बनाए और टीम के स्कोर 183 रन में उनका बड़ा योगदान रहा।

एमआई न्यूयॉर्क ने अपने जवाब में लक्ष्य को पूरा किया। विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टीम के लिए शानदार शतकीय नाबाद पारी खेली और मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने 55 गेंदों में 137 रन बनाए।

एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए दमदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 13 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 137 रन बनाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 249.09 का रहा। उन्होंने अकेले के दम पर एमआई न्यूयॉर्क टीम को फाइनल मैच जिताने में अहम रोल निभाया। उनके अलावा डेविड ब्रेविस 20 रन बना सके।

इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने 4 ओवर शेष रहते ही ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।

Related Articles

Back to top button