विधायक ने योगी और मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों..
उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद पहुचे आम आदमी पार्टी के विधायक ने प्रदेश और केंद्र में काबिज बीजेपी सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए दिल्ली की पटेल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक राजमुमार आनंद ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए विधायक राजकुमार आनंद ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं।
शहर के पार्टी कार्यालय में पहुचे आम आदमी पार्टी के विधायक राजकुमार आनंद ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था को बदहाल और बदत्तर बताया है। वहीं शिक्षा के मामले में दिल्ली माॅडल से यूपी की तुलना करने के साथ ही विधायक राजकुमार आंनद ने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को खस्ताहाल बताया है। केजरीवाल सरकार के इस विधायक आगमी चुनाव को लेकर पार्टी की सीटों से प्रत्यासी उतारने की बात कही है। इसी के साथ ही विधायक राजकुमार आंनद ने जिला चिकित्सालय और प्राइमरी विधालय का निरीक्षण भी किया है।
रिपोर्टर – ऋतुराज रजावत