4 दिन में लापता बच्चें को किया सकुशल बरामद

सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार रॉय ने तत्परता दिखाते हुए 4 दिन में लापता 10 वर्षीय प्रिंस को सकुशल बरामद कर बच्चें को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया है, बच्चें के परिजनों ने गागलहेड़ी पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया है, पुलिस के इस वर्क की चहुंओर प्रशंसा हो रही है, गागलहेड़ी पुलिस ने 4 दिन में बच्चें को सकुशल बरामद कर पुलिस के प्रति जनता के बीच विश्वास कायम करने का काम किया है।
आपकों बता दें कि 12 मार्च 2021 को 10 बजे 10 वर्षीय प्रिंस बिना बताए कही चला गया था, जिसकों काफी तलाश करने के बाद भी कोई पता नही चला था, 13 मार्च को थाना गागलहेड़ी पर अरविन्द पुत्र काकुराम निवासी हसनपुर भलस्वा थाना गागलहेड़ी द्वारा सूचना दी गयी कि 12 मार्च को 10 बजे मेरा बेटा प्रिंस जिसकी उम्र 10 वर्ष कहीं गुम हो गया है, बहुत ढूंढने पर भी नही मिल रहा है, थाना गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए बच्चें की तलाश कर सकुशल बरामद करने के लिए टीमों का गठन किया, 5 राज्यों व दूरदर्शन,सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व ड्रोन कैमरा आदि से प्रचार प्रसार करते हुए लापता प्रिंस को सकुशल बरामद किया गया, यह गागलहेड़ी प्रभारी सतेंद्र राय की पुलिसिंग का ही कमाल है कि थाना पुलिस ने कार्यवाही कर बच्चें को 4 दिन के अंदर सकुशल बरामद कर लिया, पुलिस ने प्रिंस को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया, लापता बच्चों के मिलने पर परिजनों ने गागलहेड़ी पुलिस के इस वर्क की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सहारनपुर पुलिस का धन्यवाद किया

Related Articles

Back to top button