गहलोत के बजट भाषण का छूटा पेज, और फिर ये हुआ

जयपुर ,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपने बजट भाषण का छूटा हुआ पेज आज विधानसभा में पढ़ा।


प्रश्नकाल खत्म होते ही गहलोत ने बजट भाषण के पेज संख्या दस को पढ़कर सुनाया। श्री गहलोत ने कहा कि बुधवार को यह पेज पढ़ने से रह गया था। उन्होंने इसमें कहा कि शाहपुरा-भीलवाड़ा, नोखा-बीकानेर, हिण्डौन-करौली,सागवाड़ा-डूंगरपुर, सवाई माधोपुर शहर में सीएचएसी, नीमकाथाना सीकर, शिवगंज-सिरोही, बालोतरा-बाड़मेर एवं प्रतापनगर जोधपुर के चिकित्सा संस्थानों को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि कुचामन सिटी एवं लाडनूं-नागौर, उदयपुरवाटी-झुंझुनूं, हलैना भरतपुर, मनियां (राजाखेड़ा)-धौलपुर एवं कोलायत-बीकानेर सहित दस नए ट्रॉमा सेंटर खोले जाएंगे। चालीस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए लगभग 206 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

ये भी पढ़े – डॉ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत किया बजट

कोटा में 150 बेड क्षमता का नया जिला अस्पताल बनेगा, जोधपुर में मण्डोर अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाएगा। राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में एक हजार बेड्स की वृद्धि की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 11 हजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप- स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित कर 12 प्रकार की विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 11 हजार से ज्यादा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) की भर्ती की जा रही है।

Related Articles

Back to top button