मिर्जापुर : कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या, साथी जख्मी
मीरजापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के कबीर मठ के पास रविवार की देर रात कपड़े की खरीदारी कर लौट रहे शांति गोपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उनका साथी गोली लगने से जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। मृतक को कंधे, सीने व कमर में तीन गोली लगी थी। वहीं चालक कार में ही बैठा था। पुलिस शव कब्जे में लेकर फरार बदमाशों की तलाश में जुट गयी।
उड़ीसा के जीवेंदू रथ (40) चुनार के धौहा स्थित शांति गोपाल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के डायरेक्टर थे। उड़ीसा के ही रहने वाले किशोरचंद्र दास (42) भी कंपनी में कर्मचारी हैं। जीवेंदू रथ अपने साथी के साथ देर शाम कार से चुनार के कबीर मठ के पास बाजार में कपड़े की खरीदारी करने गए थे। जबकि पार्किंग में चालक कार में ही बैठा था। डायरेक्टर अपने साथी के साथ कपड़े की खरीदारी कर वापस अपनी कार की ओर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने पीछे से डायरेक्टर व उनके साथी पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में डायरेक्टर व उनका साथी गोली लगने से जख्मी हो गए। गोली लगते ही डायरेक्टर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि साथी ने किसी तरह अपनी जान बचाकर मठ में छिप गया। इतने में बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोग पहुंच गए। सूचना पर चुनार कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जख्मी डायरेक्टर व उसके साथी को चुनार चेचरी मोड़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने डायरेक्टर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल साथी के वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। सीओ चुनार सुशील कुमार यादव ने बताया कि गोली लगने से डायरेक्टर की मौत हो गयी है। साथी को वाराणसी भेज दिया गया है। मामला अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
फैक्ट्री में इलेक्ट्रिकल एचओडी के पद पर थे जीवेंदू रथ
चुनार के धौहा स्थित आयरन फैक्ट्री के डायरेक्टर जीवेंदू रथ पांच साल पहले आए थे। तब वें इलेक्ट्रिकल एचओडी के पद पर तैनात थे। उन्होंने लगभग पांच वर्ष पूर्व 2014 में कंपनी ज्वाइन किया था। लगभग ढ़ाई वर्ष पहले कंपनी के डायरेक्टर का निधन हो गया था। निधन के बाद जीवेंदू रथ के बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हें कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया था।
पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी
चुनार पुलिस घटनास्थल के पास एक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गयी है। इसके अलावा आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है। फिलहाल अभी तक नकाबपोश बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका।
एडीजी ने वाराणसी जोन ने किया क्राइम सीन का निरीक्षण
अपर महानिदेशक जोन वाराणसी ब्रजभूषण ने घटना स्थल पहुँच कर क्राइम सीन को देखा। इसके साथ ही उन्होंने आईजी पीयूष श्रीवास्तव व प्रभारी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह से घटना के बारे में जानकारी ली। एडीजी ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। उन्होंने कार चालक व सुमित मोहंती से भी वारदात के बारे में जानकारी ली।