मिर्जापुर : CM योगी के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा प्रशासन
मिर्जापुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 21 नवम्बर को आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। DM सुशील कुमार पटेल व SP अजय कुमार सिंह ने नगर के महुवरिया स्थित GIC मैदान पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिए। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासनिक कार्यों से खाली होने के बाद छोटी सी जनसभा को भी संबोधित कर सकते है। इसी के मद्देनजर GIC को कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में उप चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव से खाली होने के बाद अब मण्डलों में पहुंच कर विकास कार्यों की समीक्षा शुरू करने का फैसला किया है। शासन से जिला प्रशासन को भेजे गए फैक्स में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की संभावित तिथि 21 नवम्बर तय की गयी है। हालांकि अभी इस तिथि पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर नहीं लग पायी है। फिर भी प्रशासनिक अफसर इस तिथि को अंतिम डेड लाइन मान कर तैयारी शुरू कर दिए है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री प्रशासनिक अफसरों की बैठक के बाद जो थोड़ा बहुत समय बचेगा उसी में जिले के लोगों की एक छोटी की सभा भी कर लेगें और केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएगें। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री का यह भ्रमण कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सभी मण्डलों का भ्रमण कर जनता को विकास का संदेश देने का मन बनाया है।