संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रभारी मंत्री ने किया उदघाटन
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का उदघाटन, समाज कल्याण बिभाग उत्तर प्रदेश सरकार में प्रभारी मंत्री रामापती शास्त्री द्वारा किया गया। जो गोरखपुर के खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत किया गया।
संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए एक मार्च से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत किया गया यह अभियान 1 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा और 16 मार्च से दस्तक अभियान शुरू होगा । इसमें आशा व एएनएम घर-घर जाकर दस्तक देंगी और लोगों को आसपास की गंदगी साफ करने जलभराव खत्म करने सहित अन्य जानकारियां देंगी। माह भर चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ समाज कल्याण के प्रभारी मंत्री रामपति शास्त्री द्वारा किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा स्वास्थ्य मेले का अवलोकन किया गया जिसमें कुछ बच्चों का अन्नप्राशन हुआ और एक बच्चे का जन्मदिन का केक प्रभारी मंत्री ने काटकर उसे आशीर्वाद दिया, इस दौरान कुछ बच्चों के टीकाकरण किए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन, एडी हेल्थ, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीकांत तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों उपस्थित रहे।