दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान बढ़ा, घना कोहरा बरकरार
दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी और यह कल की तुलना में लगभग डेढ़ डिग्री अधिक 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हालांकि यह सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है।
कोहरे के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दृश्यता का स्तर घटकर 50 मीटर से कम रह गया। उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे की वजह से कम से कम दस ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलीं।
ये भी पढ़े- क्षेत्र मे तेज हवा की झोको से बढई ठंड, पारा नीचे गिरा
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (एसएएफएआर) के अनुसार राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है और यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी के निचले स्तर पर आ गयी है। सतही हवाओं की गति तेज है और दिशा दक्षिण-पूर्व की ओर है।
अगले 24 घंटों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है। बेहतर वायु संचार सूचकांक के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में बहुत सुधार होने की संभावना है। इसके एक और दो फरवरी को मामूली रूप से बिगड़ने की आशंका है लेकिन यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक ही रहेगा।