महंगाई : दिल्ली में आज से बढ़े दूध के दाम
जहा एक तरफ मंदी से देश की अर्थवयवस्था सुस्त है वहीं देश में अब लगातार ज़रूरी चीज़ों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। कुछ दिन पहले पेट्रोल कर डीजल के दाम बढ़े थे वहीं अब दिल्ली में मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। टोंड दूध का दाम तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा है। एक लीटर टोंड दूध 42 की बजाय 45 रुपये में मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध का दाम एक रुपये बढ़ाया गया है। इतना ही नहीं फुल क्रीम दूध 53 से बढ़कर 55 रुपये हो गया है। अमूल ने भी 2 रुपये दाम बढ़ा दिए है। अमूल गोल्ड एक लीटर 56 रुपये लीटर मिलेगा।
ऐसे में अगर इस तरह से दाम बढ़ता रहेगा तो इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है। जहां एक तरफ सरकार सदन में बिल पास कर रही है वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। माना जा रहा है कि दोनों ही कम्पनियों को अब दूध कि खरीद महंगी पड़ रही है जिसकी वजह से ये रेट बड़ गए हैं ।