औरैया: एक बड़े हादसे के बाद आज भी रेलवे लाइन के किनारे मजदूर कर रहे हैं पलायन
औरैया : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कुछ दिन पहले एक बड़ा हादसा हुआ था। यह हादसा प्रवासी मजदूरों के साथ हुआ था जो लॉक डाउन होने की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। वह मजदूर रेलवे लाइन पर आराम करने रुके थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यहां आराम करना खतरे से खाली नहीं है। एक मालगाड़ी ने 16 लोगों की इस हादसे में जान ले ली थी। यह मजदूर मजबूर है इसलिए उन्हें यह दिन देखने पड़े। देश की नीव माने जाने वाले यह मजदूर आज पिस रहे हैं। वही यह सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रेलवे लाइन के किनारे आज भी मजदूर पलायन करने को मजबूर है।
इतना बड़ा रेलवे ट्रैक हादसा होने के बाद भी यह प्रवासी मजदूर पलायन करने को मजबूर है। औरैया जिले के अछल्दा रेलवे लाइन के किनारे झारखंड के लिए 13 मजदूर निकले है। जिन्हें अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रोक कर जानकारी ली गई तो मजदूरों ने बतावा जिले के भरथना रेलवे लाइन पर काम करते थे। कोरोनावायरस को बढ़ता देख वे अपनी मर्जी से घर जाने का निर्णय कर रहे हैं। सभी मजदूर झारखंड जा रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि वह अपनी मर्जी से आए हैं हमें ठेकेदार ने रुकने के लिए कहा था लेकिन हम नहीं रुके। इन लोगों को रोकने के लिए कहा गया लेकिन यह अछल्दा से आगे बढ़ते चले गए।
रिपोर्टर अरुण बाजपेयी, औरैया