BMC अस्पताल में भर्ती मरीज की आंख चूहे ने कुतरी, मेयर ने दिए जांच के आदेश
मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के एक अस्पताल में भर्ती 24 साल के श्रीनिवास येलप्पा (Srinivas Yellappa) की आंख के पास चूहे कुतर गए. खबर है कि मंगलवार को हुई इस घटना में उनकी आंख के ऊपरी हिस्से को चूहे ने नुकसान पहुंचाया है. जबकि, अस्पताल का कहना है कि चोट ‘सतही’ है और इससे आंख किसी तरह प्रभावित नहीं हुई है. फिलहाल मरीज का इलाज जारी है.
उपनगरीय इलाके घाटकोपर स्थित बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. येलप्पा के एक परिजन के मुताबिक, अस्पताल में उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी. इंडिया टुडे से बातचीत में उनकी बहन ने कहा, ‘जब मैं आज अपने भाई से मिलने अस्पताल पहुंची, तो मैंने उसकी बाईं आंख पर एक चोट देखी. मैंने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी. मेरे भाई को दूसरे बिस्तर पर शिफ्ट किया गया और चोट का इलाज किया गया.’
उनका कहना है, ‘पहले ही उसकी हालत गंभीर है. अगर उसे कुछ हो जाता है, तो कौन जिम्मेदार होगा.’ अस्पताल में डीन डॉक्टर विद्या ठाकुर ने कहा, ‘यह घटना नहीं होनी चाहिए थी. मरीज को सतही चोट है, फिर भी इससे बचा जा सकता था. आंख पर कोई खतरा नहीं है, लेकिन चोट का इलाज हमारे अस्पताल में किया जा रहा है.’उन्होंने कहा, ‘जिस वार्ड में घटना हुई, वह ग्राउंड फ्लोर पर है. कुछ लोग अस्पताल परिसर में कचरा फेंक देते हैं. जबकि, उन्हें ऐसा करने से मना किया गया है. इसकी वजह से चूहे यहां पहुंचे होंगे.’ उन्होंने कहा कि अस्पतावल प्रबंधन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ज्यादा सावधानियां बरतेगा. मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने मरीज से मुलाकात के बाद की. इसके बाद उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘सुविधा के लिए ICU ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए. हालांकि, सुरक्षा उपाय किए गए थे, लेकिन मरीज को चूहे का काटना एक गंभीर मुद्दा है.’