मेक्सिको को अगले सप्ताह मिल सकती है वैक्सीन की पहली खेप
मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने उम्मीद जतायी है कि देश में अगले सप्ताह रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की पहली खेप की आपूर्ति हो जायेगी।
ओब्राडोर ने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा , “ स्पूतनिक वी वैक्सीन कुछ दिनों में यहां पहुंचेगी और उम्मीद है कि अगले सप्ताह की इसकी आपूर्ति शुरू हो जायेगी।”
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में सीआरपीएफ जवान ने एक व्यक्ति को मारी गोली, ये बड़ी वजह आई सामने
राष्ट्रपति ने इस सप्ताह की शुरूआत में कहा था कि अगले दो महीनों में स्पूतनिक वी वैक्सीन के 240 लाख डोज की आपूर्ति होगी।उल्लेखनीय है कि मेक्सिकाे में गत 13 जनवरी से मेडिकल कर्मियों को फाइजर कंपनी की वैक्सीन की खुराक देनी शुरू की गयी है।