रूसी Vaccine ‘Sputnik V’ की खरीदारी कर सकता है मैक्सिको
ब्यूनस आयर्स : मेक्सिको ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के क्रय को खारिज नहीं किया है।
मिलेनियो चैनल ने राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लाेपेज ओब्राडोर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा है कि वैकसीन के अच्छे परिणाम आ रहे हैं , इसलिए इस संबंध में विचार किया जा सकता है।
मेक्सिको ने अभी कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए फाइजर/बायोएनटैक से करार किया है और गत दिसम्बर में इन कंपनियों से पहली खेप की आपूर्ति की जा चुकी है। इसके अलावा चीन की कैनसिनो वैक्सीन के लिए भी करार किये जाने की उम्मीद है।