आज से लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू, 7 सितंबर से लोगों के लिए खुलेगी मेट्रो
पूरे देश भर में कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन में देशभर में चल रही मेट्रो को भी बंद कर दिया गया था। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो चल जाएगी और अब खबर है कि 7 सितंबर से लखनऊ में भी मेट्रो चलाने की इजाजत दे दी गई है।
वहीं अब लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। लखनऊ में मेट्रो जब चलाई जाएगी तो इसमें कई तरह की सावधानियां भी बरती जाएंगी। सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल पूरी तरह से रखा जाएगा। बता दें कि योगी सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब दिल्ली में भी 7 सितंबर से मेट्रो चलाई जा रही है। इसकी अनुमति केंद्र सरकार ने ही दी थी।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में 7 सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा और इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसी के साथ इसकी टाइमिंग को लेकर भी कई बातें सामने आई हैं। मेट्रो को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा।