मौसम विभाग का अलर्टः बिहार के कई हिस्सों में दो दिनों तक होगी बारिश
पटना। बिहार में एक बार फिर से मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। पटना सहित बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से बिहार के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। लौटते मॉनसून की वजह से बिहार में दो दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी आ रही है, इसके कारण ही बिहार में अच्छी बारिश हो रही है।