हुजूर, मेरे गांव को UP में मिला दिया जाए…:गोपालगंज से जनता दरबार में पहुंचे रिटायर्ड शिक्षक

CM के सामने रख दी अजीबोगरीब मांग, सुनकर नीतीश कुमार हंसने लगे

 

 

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सोमवार को एक शख्स ने अजीबोगरीब मांग रख दी। उनकी मांग सुनकर CM नीतीश कुमार भी हंसने लगे। दरअसल, गोपालगंज से आए इंटर कॉलेज के रिटायर प्राचार्य योगेंद्र मिश्र ने अपने गांव को उत्तर प्रदेश राज्य में मिलाने की मांग रख दी। पूर्व शिक्षक ने बताया- ‘मेरे गांव से उत्तर प्रदेश का कुशीनगर जिला महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है। गांव की भौगोलिक स्थिति इस बात का संकेत देती है कि उसे बिहार के बजाय UP में होना चाहिए।’

 

पूर्व प्राचार्य योगेंद्र मिश्र ने बताया- ‘1978 से लगातार जन सेवा कर रहे हैं। अपने वेतन के पैसे से गांव की सड़क की मरम्मत करते रहे हैं। अब पेंशन पर हैं, फिर भी जनसेवा लगातार जारी है।’ वह जब CM के सामने पहुंचे तो अपना परिचय एक कविता सुना कर दिया। CM ने पहले उनकी पूरी बातों को गंभीरता से सुना, लेकिन अंत में उन्होंने जब यह कहा कि उनके गांव को UP में शामिल करा दिया जाए तो वह हंसने लगे और फिर उन्हें पथ निर्माण विभाग के पास जाने को कहा।

Related Articles

Back to top button