मेरठ : अभी स्टेज 3 में नहीं पहुंचा कोरोना, जिले को जल्द मिलेगी टेस्टिंग की एक और मशीन
मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि अभी यह महामारी स्टेज थ्री में नहीं पहुंची है। उन्होंने बताया कि मेरठ जिले में जल्द ही कोरोना टेस्टिंग की एक और मशीन आएगी। जिसके बाद एक दिन में करीब 500 जांच हो सकेंगी। वही कोरोना के लक्षणों के चलते क्वॉरेंटाइन किए गए 12 मरीज आज स्वस्थ होकर सराय बहलीम स्थित अपने घर वापस लौटे। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा करते हुए जिंदगी की जंग जीतकर लौटे इन व्यक्तियों का स्वागत किया।
सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि कोरोना की महामारी से निपटने के लिए जहां मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, सुभारती मेडिकल कॉलेज, मुलायम सिंह हॉस्पिटल और केएमसी हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वहीं, जिले में 46 स्थानों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया है। उन्होंने बताया इसी के साथ लगभग सात हजार से अधिक व्यक्तियों को उनके ही घरों में क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की नजर छोटी जमातो में शामिल होकर लौटे जमातियों पर है। जिसके लिए पूरे जिले में लगातार सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी संदिग्ध के मिलने पर उसे तत्काल क्वॉरेंटाइन कराए जाने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने दावा किया कि कोरोना की महामारी अब तक थर्ड स्टेज में नहीं पहुंची है। जिसके चलते अभी इस पर काबू पाए जाने की पूरी संभावना है। सीएमओ ने लॉक डाउन को और बढ़ाए जाने की पैरवी करते हुए सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की। उधर, जमातियों के संपर्क में आने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किए गए 14 में से 12 व्यक्तियों को आज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। इन व्यक्तियों के घर वापस लौटने पर क्षेत्र के लोगों ने सभी व्यक्तियों पर फूल बरसाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी व्यक्तियों को अगले 14 दिन तक अपने ही घरों में क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी गई है।