महाराष्ट्र में बनेगा मानसिक स्वास्थ्य संकुलः मेडिकल शिक्षा मंत्री देशमुख

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य संस्था पाषाण की जगह पर 250 बेड का मानसिक स्वास्थ्य संकुल बनाने की योजना बना रही है। इस संबंध में मेडिकल शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने संबंधित अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है।

मेडिकल शिक्षा मंत्री देशमुख ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य संस्था की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। इस बैठक में मेडिकल शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय, सहायक प्राध्यापक श्रीकांत पवार, डॉ. नितीन अभिवंत, अभिजीत जिंधाम आदि उपस्थित थे। राज्य में कोविड-19 की परिस्थति को देखते हुए प्रत्येक का मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहना आवश्यक है।मानसिक स्वास्थ्य संकुल बनाना समय की आवश्यकता है। इस बाबत शीघ्र प्रस्ताव तैयार करके प्रस्तुत करने का निर्देश देशमुख ने अधिकारियों को दिया।

इसके अलावा देशमुख ने इस संकुल में संस्था के मार्फत से मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विविध पाठ्यक्रम कैसे शुरू किया जाएगा, इस संबंध में भी अध्ययन करने का निर्देश दिया है। सेंटर ऑफ एक्सलेन्स योजना के अंतर्गत पाठयक्रम के लिए 16 अध्यापक का पद निर्माण करना आवश्यक है, तो पद भर्ती का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को देशमुख ने दिया है।

Related Articles

Back to top button