बहराइच: भीम आर्मी व प्रगतिशील विश्व मौर्या परिषद ने सौंपा ज्ञापन
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आरक्षण की अनदेखी को लेकर आंदोलित.
बहराइच में बृहस्पतिवार को प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद व भीम आर्मी की मंडली टीम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया और मांगो का ज्ञापन जिला अधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र को सौंपा उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती में आरक्षण की अनदेखी की गई है.
उन्होंने कहा कि ओबीसी पूरे भारत में लगभग 52% है और हर जगह ओबीसी को ही दबाने का कार्य किया जा रहा है चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या अन्य रोजगार के मामले अभी हाल में ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई है जिसमें सामान्य 849, ई.डब्लू.एस 117 ओबीसी 139 एससी 356 एसटी को 7 सीटें आवंटित किया गया है जो कुल 1468 पद हैं अगर संवैधानिक हिसाब से कुल पद 1468 के 27% ने 396 सीटें ओबीसी को मिलना चाहिए लेकिन केवल 139 सीटें आवंटित हुई है उनका कहना है कि इस प्रकार ओबीसी के साथ धोखा करके आरक्षण घोटाला खत्म किया जा रहा है उन्होंने मांग की आरक्षण खत्म करके 1468 के 27% सीट आवंटन कराने की कृपा करें.