सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ़ कार्यवाही के लिए दिया ज्ञापन
ऊतर-प्रदेश के मऊ जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कासगंज की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हिस्ट्रीशीटर बताया था । जिसको लेकर विश्व हिंदू युवा वाहनी के लोंगो में काफी आक्रोश देखने को मिला रहा है । जिसके लिए सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है ।
ये भी पढ़ें-महिला पार्षद के साथ दुर्व्यवहार का मामला विधानसभा में उठा, जानें क्या हुआ
इस पूरे मामले में विश्व हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता है राजीव राय जी जिन्होने प्रेस वार्ता कर उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ़ हिस्ट्रीशीटर शब्द का प्रयोग किया था । राजीव राय और उनकी पार्टी का चाल चरित्र हिंदूवादी रहा है । हिस्ट्रीशीटर एक आपराधिक शब्द है उत्तर-प्रदेश का एक संविधानिक पद है उसको एक हिस्ट्रीशीटर बताना एक लोकतंत्र का अपमान है । उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना यह एक अशोभनीय है और समाजवादी पार्टी का चाल चरित्र है । इसके लिये पुलिस अधीक्षक महोदय को मुकदमा दर्ज करने का पत्रक दिया है उन्होंने सरायलखंसी थाने को आदेशित किया है मुकदमा दर्ज करने के लिए निक्षित रूप से ऐसे लोंगो पर कार्यवाही होनी चाहिए ।