माँ गिरफ्तार हुई तो बेटी सामने आई, यूँ भड़क उठीं महबूबा की बेटी सना मुफ़्ती
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को खत्म कर दिया | कश्मीर को लेकर भारत के इस ऐतिहासिक कदम से कश्मीर के सभी सत्ताधारी हिल गए हैं | कश्मीर को पूर्ण राज्य की बजाय केंद्र शासित प्रदेश बनाने से वहां की सत्ता में सभी नेताओ की नींदे उड़ गयी हैं | महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर के इतिहास में इसे काला बताया है | इसी के साथ उनके परिवारजन भी काफी विरोध ज़ाहिर कर रहे हैं | कश्मीर के माहौल को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है | हिरासत में रखे जाने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं | इसपर उनकी बेटी सना मुफ़्ती ने अपनी परेशानी ज़ाहिर की है | एक वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि महबूबा मुफ़्ती को हिरासत में लेते समय सना उनके साथ मौजूद थी | और जिस सरकारी गेस्ट हाउस में मेहबूबा मुफ़्ती को रखा गया है, वहां उनके परिजनों को भी साथ रहने की इजाज़त नहीं है |
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सना ने कहा है कि फैसले से कश्मीर के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं | सना ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को निकालते वक्त कहा गया कि हमले की आशंका है, सरकार ने हमसे झूठ बोला | सना ने कहा- ‘हमें गुस्सा जाहिर करने की भी इजाजत नहीं है | कब तक के लिए लोगों को घरों में बंद करेंगे ? अगर ये फैसला कश्मीर के लोगों के भविष्य के लिए है तो उन्हें जानवरों की तरह क्यों बंद कर दिया गया |”
पूर्व सीएम ने कहा था कि लोग कश्मीर को लेकर सरकार की एकतरफा कार्रवाई के दूरगामी परिणामों से अनजान हैं | सोमवार को महबूबा ने ट्वीट करके कहा,” बीजेपी का नेता होने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीरियों के साथ सहानुभूति थी और उन्होंने कश्मीरियों का प्यार हासिल किया | आज उनकी कमी को हम सबसे ज्यादा महसूस कर रहे हैं |”