मेगा टेस्ट ड्राइव में 3381 लोगों के लिए गए सैंपल, 76 पॉजिटिव
रांची। कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को मेगा टेस्ट ड्राइव चलाया गया। सैंपल कलेक्शन के लिए रांची ज़िला में 25 जगहों पर टेस्टिंग सेंटर बनाये गए थे, जहां सुबह 10ः00 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने कोविड-19 जांच के लिये अपने अपने सवाब सैंपल दिए। मेगा टेस्ट ड्राइव में कुल 3381 लोगों ने सैंपल दिए, जिनमें से 3306 सैंपल की जांच की गई। जांच के बाद 76 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 3230 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। विभिन्न 25 सेंटर में जांच के लिए सैंपल एकत्र किये गए। इनमें पंडरा बाजार- 132, बकरी बाजार- 154,सुखदेव नगर थाना के पास- 25 डेली मार्केट नियर टैक्सी स्टैंड- 32, अपर बाजार ढिबरी पट्टी के पास- 37, आईटीआई बस स्टैंड- 44, धुर्वा बस स्टैंड- 106, रेड क्रॉस मोरहाबादी- 30,कोर्ट कंपाउंड, कचहरी- 20, आरएमएस, रांची रेलवे स्टेशन- 250,लपरा पंचायत भवन खलारी- 136 सोस बाजार, चान्हो- 259,पंचायत भवन झिंझरी मांडर- 177, कुर्गी पंचायत भवन, इटकी- 122, सामुदायिक भवन बुढ़मू- 110,मिडिल स्कूल सदमा ओरमांझी- 160,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सिदरौल, नामकुम- 343,हाई स्कूल जोन्हा, अनगड़ा- 405, मिडिल स्कूल जरिया बेड़ो- 106, नारो बाजार नगड़ी- 27, राजकीय हाई स्कूल बोडेया कांके- 210, लालगंज बाजार लापुंग- 94, रेफरल हॉस्पिटल बुंडू- 176, सिल्ली बाजार सिल्ली- 125 और पाली पंचायत भवन रातू में 101 सैंपल शामिल हैं।