जम्मू-कश्मीर पर सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी चीफ नड्डा के साथ हुई मीटिंग

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में गुरुवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के मुद्दे पर होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले बीजेपी (BJP) के नेताओं की बैठक हुई. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) की अगुवाई में बैठक हो रही है. पीएम की बैठक को लेकर बीजेपी की जम्मू कश्मीर नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर की बीजेपी इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता शामिल हैं.

दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने मांग की है कि राज्य का दर्जा वापस किया जाए. ANI के अनुसार सिंह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया गया है. जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए.’  उधर, नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए श्रीनगर में अपने आवास से रवाना हुए.

उधर, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा दुर्भाग्यवश सर्वदलीय बैठक के लिए कोई एजेंडा नहीं है. हमें बताया गया है कि यह खुली और मुक्त बहस होगी. गुलाम नबी आजाद, मैं और तारा चंद बैठक में शामिल होंगे. बता दें अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के बाद आज जम्मू कश्मीर पर पहली सर्वदलीय बैठक होगी.

Related Articles

Back to top button