नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से मिले पीएम मोदी, दी शुभकामनाएं
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम हाउस जाकर मुलाकात की | इस मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी ने कहा, ”प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है | प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए काफी वक्त दिया | उन्होंने भारत के बारे में अपने विचार रखें, खासकर इस बारे में बात हुई कि वह गवर्नेंस को कैसे देखते है |
अभिजीत ने कहा , ‘पीएम ने बताया कि जमीन पर शासन में कैसे अभिजनों का कंट्रोल था | मोदी ने यह भी बताया कि वह कैसे नौकरशाही में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं | भारत के लिए यह बहुत अहम है कि अधिकारी लोगों के प्रति और अधिक उत्तरदायी बनें |’
अभिजीत आगे कहते हैं ‘मुझे लगता है कि भारत के लिए नौकरशाही का होना जरूरी है जो जमीन पर रहता है और अपनी प्रेरणा देता है कि आम जीवन कैसा है और इसके बिना हमें एक गैर-जिम्मेदार सरकार मिलती है | धन्यवाद, पीएम वह मेरे लिए काफी अनोखा अनुभव था |’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी मुलाकात की जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि, नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ बेहतरीन बैठक हुई है | लोगों के सशक्तीकरण के प्रति उनका नजरिया साफ दिखाई देता है | हमने विभिन्न विषयों पर लंबी बातचीत की | भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है | उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं |