मेरठ पुलिस ने किया लूट का खुलासा

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने सरधना व नौंचदी क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की नकदी और जेवरात आदि बरामद किए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात सरधना पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर मेरठ-सरधना मार्ग पर चेकिंग के दौरान थ्री व्हीलर सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिर देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग की जिसमें साकिब नामक बदमाश घायल हो गया, जिसे उसके साथी, सद्दाम, समीर उर्फ मून, मुस्तफा उर्फ मेहताब और मेहताब को गिरफ्तार किया जबकि उनके कुछ साथी मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के 06 लाख 14 हजार रूपये नगद,लूट के सोने व चाँदी के आभूषण, दो तमंचे, कुछ कारतूस, टैम्पू (थ्री व्हीलर) आदि बरामद किया गया। घयाल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध मेरठ जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद नकदी और जेवरात सरधना एवं नौचंदी थाने पर दर्ज मामलों से संबंधित है। गिरफ्तार बदमाशाें को जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button