मेरठ पुलिस की छापेमारी में बरामद हुई नशे की खेप, तीन लोग गिरफ्तार….
मेरठ : लालकुर्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक सूचना पर एसपी सिटी ने एएसपी कैंट को साथ लेकर खुद एक फ्लैट पर छापेमारी की। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह को लालकुर्ती बड़ा बाजार में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों का स्टॉक होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शनिवार को एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने एएसपी कैंट इरज राजा के साथ लालकुर्ती बड़ा बाजार स्थित एक मकान पर छापा मारा। पुलिस को यहां से भारी मात्रा में भांग, गांजा और चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग छह लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से रामकुमार, जुगल और रतन नाम के आरोपितों को गिरफ्तार किया। हालांकि राजू चौहान और सत्येंद्र नाम के आरोपित मौके से फरार हो गए। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपित नशीले पदार्थों की पुड़िया बना कर इन्हें छात्रों को सप्लाई करते थे। पुलिस ने मौके से पैकिंग मैटेरियल और वेट मशीन आदि भी बरामद किए हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।