राहुल गांधी ने पुलवामा पर फिर उठाये सवाल तो मीनाक्षी लेखी ने कर दी इंदिरा की मौत के ‘असर’ वाली बात
आज पूरा देश पुलवामा अटैक (Pulwama Attack) की बरसी मना रहा है। पिछले साल इसी दिन पुलवामा में आतंकी हमला किया गया था। जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मार गिराया था। वहीं इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। वहीं राहुल गांधी ने सरकार से 3 सवाल भी किए हैं। राहुल गांधी (Rahul gandhi)ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को निशाने पर लेते हुए कहा कि अभी तक इस हमले कि जांच का क्या हुआ ? साथ ही राहुल गाँधी ने कहा की हमे सोचना चाहिए की इससे सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ ? जिस पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है |
मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने कहा कि “मुझे लगता है वो एक मानसिक बीमारी के शिकार है उनको शहीदों की शहादत में भी राजनीति दिखाई देती है अगर इसमें उनको राजनीति दिखाई देती है तो श्रीमती इंदिरा गांधी की जब मौत हुई तो किसको फायदा हुआ था ?
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर पुलवामा हमले पर तीन सवाल पूछे। राहुल गांधी ने इस ट्वीट में लिखा, ‘आज जब हम पुलवामा के चालीस शहीदों को याद कर रहे हैं, तब हमें पूछना चाहिए
- पुलवामा आतंकी हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ?
- पुलवामा आतंकी हमले को लेकर हुई जांच से क्या निकला?
- सुरक्षा में चूक के लिए मोदी सरकार में किसकी जवाबदेही तय हुई?
https://www.youtube.com/watch?v=O0CNfD5JC6I