मीणा होंगे जालोर एडीएम, जसवंतपुरा, भीनमाल, सांचौर, व सायला के एसडीएम भी बदले
जालोर, सत्ताधारी कांग्रेस में चल रही मंत्रिमंडल में बदलाव की उठापटक के बीच गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रिमंडल में पहले फेरबदल से पहले प्रशासनिक तंत्र में यह सबसे बड़ा बदलाव है। 284 आरएएस अफसरों के तबादलों में सरकार ने उन 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया है, जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है।
लंबे समय से रिक्त जालोर एडीएम पद पर गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक पद से केसरलाल मीणा को लगाया। रिक्त जसवंतपुरा एसडीएम के पद पर बावड़ी (जोधपुर) एसडीएम से सुमित्रा पारिक को लगाया। किसान को लात मारने के बाद सांचौर एसडीएम के रिक्त पद पर भीनमाल एसडीएम ओमप्रकाश को लगाया। जवाहर राम चौधरी एसडीएम भोपालगढ़ से एसडीएम भीनमाल लगाया।तहसीलदार से पद्दोनन्त हरिसिंह शेखावत को सायला एसडीएम पद पर व सायला एसडीएम सीमा तिवाड़ी का तबादला बिजौलिया (भीलवाड़ा) के पद पर लगाया।