नि:शुल्क नेत्र शिविर में 270 मरीजों का हुआ चिकित्सकीय परीक्षण
ऋजु गोयल ने एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किये शुभारंभ
आजमगढ़ के नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्र मंदिर अस्पताल के छठवें वर्षगांठ के मौके पर एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ नेत्र अस्पताल परिवार के सबसे छोटे सदस्य ऋजु गोयल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में 270 मरीजों का नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही उन्हें दवा व चश्मा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने कहा कि इस मंहगाई के दौर में आम गरीब इंसान पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। उन्हें इधर-उधुर भटकना पड़ता है। उनकी इस पीड़ा को कम करने के लिए ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर अग्रवाल ने कहा कि नेत्र मंदिर अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सक शिविर का जो आयोजन किया है वह सराहनीय कदम है, यह कार्य किसी पुनीत कार्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि आंख है तो जहान है नहीं तो सब कुछ बेकार है। हर इंसान को अपने आंख के साथ शरीर पर ध्यान देना चाहिए। उसका सही उपचार सही समय पर कराने से ही उसका निदान होता है। छोटी-छोटी लापरवाहियां ही जीवन को खतरे में डाल देती है।
कार्यक्रम के आयोजक व अस्पताल के केयर टेकर
कार्यक्रम के आयोजक व अस्पताल के केयर टेकर आशीष गोयल ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर गरीब तबके और जरूरतमंदों की सेवा इसी तरह करते रहेंगे। जहां तक हो सकें उन्हें दवा, इलाज चश्मा के साथ ही आंख के आपरेशन की भी नि:शुल्क सेवा करने के लिए तत्पर है। नेत्र चिकित्सक डा एस.के. मिश्रा ने शिविर में आये मरीजों के आंखों की जांच की और उन्हें दवा और चश्मा भी प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान हरिहरपुर घराने के गायक मोहन मिश्र, शीतला मिश्र व पं. योगेश मिश्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से इनर व्हील क्लब नवेली शाखा आजमगढ़ की सचिव प्रियंका गोयल, रोटरी एवं भारत विकास परिषद की सदस्या के अलावा नवनीत गुप्त, सौरभ कुमार गुप्त, अनुराग मिश्र, विकास, नीरज, आकांक्षा, रूपाली, वंदना, अतुल, पवन वर्मा समेत अस्पताल के समस्त कर्मी मौजूद रहे।