MBA चाय वाले को हो सकती है जेल, जानिए क्या है मामला
मध्य प्रदेश – इंदौर को प्रसिद्ध MBA चाय वाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लोरे के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज हुई है।एक युवक ने एमबीए चाय वाले के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। प्रफुल्ल बिल्लोरे ने इसे उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि यदि हमने गलत तरीके से पैसा लिया है, तो आप कोर्ट भी जा सकते हैं। शिकायतकर्ता आशीष तिवारी ने बताया कि हमको एक बिजनेस शुरू करना था।इसके बाद हमसे प्रफुल्ल बिल्लोरे और उनकी टीम मिली। उन्होंने हमें पूरा प्लान बताया और कहा कि इसके अंदर आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा इन्वेस्टमेंट के बाद आपको प्रतिदिन का 10 हज़ार रुपए का प्रॉफिट होगा, लेकिन आउटलेट डालने के बाद हर महीने एक लाख 50 हजार रुपए का घाटा हो रहा था।6 महीने से लगातार आउटलेट नुकसान में चल रहा है। अब तक लगभग 32 लाख रुपए इन्वेस्ट हो गए, लेकिन किसी प्रकार का कोई बेनिफिट नहीं हुआ।जब भी एमबीए चाय वालों से सर्विसेस को लेकर शिकायत की करते हैं कि उनकी सर्विसेस हमें नहीं मिल रही है। जिस कारण आउटलेट नुकसान में जा रहा है।एमबीए चाय की तरफ से सर्विस देने से इंकार कर दिया और कहा गया कि हमारे द्वारा जो सपोर्ट किया जाता है। वह दे दिया गया है। इसके बाद इंदौर के 6 और अलग-अलग शहरों के 20लोगों ने पुलिस को शिकायत की है। इंदौर पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच करने के बाद एफ आई आर दर्ज कर ली है जल्द ही इस मामले में उचित कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा जाएगा।