कांग्रेस ने ज़मीन हड़पी, सपाइयों ने जान से मारा, सोनभद्र पर ये क्या बोल गईं मायावती!
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे पर तीखा हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर अब घड़ियाली आंसू बहा रही हैं | मायावती ने ट्वीट कर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा | उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसियों ने आदिवासियों की जमीन हड़पी, इसके बाद सपा के भूमाफियाओं ने इसका विरोध करने पर आदिवासियों के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया |
मायावती ने ट्वीट में लिखा, “सोनभद्र कांड के पीड़ित आदिवासियों के मुताबिक पहले कांग्रेस व फिर सपा के भूमाफियाओं ने इनकी जमीन हड़प ली, जिसका विरोध करने पर, इनके कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया | अब इस घटना को लेकर सपा व कांग्रेस के नेताओं को अपने घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय इन्हें वहां पीड़ित आदिवासियों को, उनकी जमीन वापस दिलाने के लिए आगे आना चाहिये | तो यह सही होगा |”इसके अलावा मायावती ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से भी आदिवासियों को उनका हक दिलाने की मांग की | उन्होंने लिखा, “इसके साथ ही, प्रदेश की भाजपा सरकार को भी इस मामले में सख्त कदम उठाकर, वहां के आदिवासियों को उनकी जमीन वापस करानी चाहिये | बीएसपी फिर से यह मांग करती है |”
बता दें कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया था | लेकिन लोकसभा में गठबंधन कि करारी हार के बाद ये गठबंधन टूट गया | हालाँकि इस गठबंधन से बसपा को काफी फायदा ज़रूर मिला क्योंकि 2014 में जहाँ बसपा से लोकसभा सांसद कोई नहीं बना था लेकिन इस बार उनके 10 सांसद बने हैं |