कृषि कानून को लेकर मायावाती ने कही ये बात
किसानों का बलिदान रंग लाया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल से दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों की मांग आखिरकार मान ही ली है. बता दें कि पिछले साल लागू किए गए तीन कृषि कानून अब केंद्र सरकार वापस लेगी. इसकी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को नेक नीयत के साथ लाई थी, लेकिन ये बात हम किसानों को समझा नहीं पाए. इसके बाद से जहां एक तरफ किसान इस बात का जश्न मना रहे हैं तो वहीं यूपी में सियासत गर्माने लगी है.
मायावती ने की ये मांग
बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी के इस फैसले पर कहा कि किसानों का बलिदान रंग लाया है. 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. फिर भी किसानों की एमएसपी पर कानून की मांग लंबित है. बसपा की मांग है कि संसद के आगामी सत्र में केंद्र इस संबंध में (एमएसपी पर) कानून लाए.