मयंक अग्रवाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आये टॉप 10 में, कोहली अब भी नंबर 2 पर
अपनी शानदार बल्लेबाजी से लगातार अपनी धाक जमाने की कोशिश में लगे मयंक अग्रवाल ने टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में डेब्यू कर लिया है | आईसीसी (ICC) की ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में वह पहली बार टॉप 10 में पहुंचे | वहीं कोलकाता में पिंक बॉल से शतक लगाने का फायदा विराट कोहली को भी मिला और वह अपनी पुरानी नंबर एक की कुर्सी के काफी करीब पहुंच गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने उनसे छीन ली थी |
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंदौर में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 700 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं | जबकि विराट अभी दूसरे नंबर पर ही बरकरार हैं, लेकिन नंबर एक पर काबिज स्मिथ और खुद के बीच उन्होंने अंतर को कम कर दिया है | कोहली के अब 928 अंक हो गए, जबकि स्मिथ के 931 अंक हैं |
पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से इंटरनेशनल स्तर पर डेब्यू करने वाले मयंक ने टॉप 10 में जगह मात्र नौ मैचों में ही बना ली | नौ मैचों की 13 पारियों में एक दोहरा शतक, तीन शतक और तीन अर्धशतक सहित उन्होंने कुल 872 रन बनाए | टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग बेन स्टोक्स ने लगाई है | तीन स्थान के फायदे के साथ वह नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं |
चोट के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह को नुकसान हुआ है और वह शीर्ष पांच टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग से बाहर हो गए हैं | बुमराह की रेटिंग 794 हैं, जबकि गेंदबाजों में लंबी छलांग नील वैगनर ने लगा | वह पांच स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं | मोहम्मद शमी को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं | जबकि आर अश्विन टॉप 10 में बने हुए हैं| ऑलराउंडर की सूची में आर अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह टॉप फाइव से बाहर हो गए हैं | रवींद्र जडेजा 406 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं |