मेघालय में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक मामले
शिलांग, मेघालय में रविवार को कोरोना वायरस के 418 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से 18 लोगों की माैत हुई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मेघालय में महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में दर्ज होने वाला कोरोना मामलों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।
कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 2,899 हो गये हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से 228 लोगों की मौत हुई है।
मेघालय के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है और कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में दुगुना हो सकते हैं। उन्होंने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया।
हेक ने यूनीवार्ता से फोन पर कहा, “मैं सभी से कोरोना का टीका लगवाने की अपील करता हूं। टीकाकरण न केवल कोविड-19 से सुरक्षा करता है बल्कि जोखिम को भी कम करता है।”