मॉरिशस में हुआ भगवान पर केस दर्ज, सुनवाई 12 सितंबर को मॉरिशस के SC में होगी
भारत में मॉरिशस के हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन ने अपने ही देश के एक सांसद को सर्वोच्च न्यायालय में लाकर खड़ा कर दिया है। हाई कमिश्नर ने सांसद राजेश आनंद भगवान के साथ मॉरिशस ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन ( MBC) पर भी 10 अरब नुकसान का मुकदमा दायर किया है । 7 August 2019 को दायर इस केस में हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन ने आरोप लगाया है कि सांसद भगवान ने उनके पद के सम्मान की अनदेखी करते हुए संसद में जो आरोप लगाए थे वो न केवल निराधार हैं बल्कि गैर-जिम्मेदाराना हैं । 3 July 2018 को राकेश भगवान ने जब नेशनल असेंबली में ये आरोप लगाए, उस समय उसका सीधा प्रसारण MBC TV पर हो रहा था। वहीं हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन ने MBC को भी बराबर का कसूरवार मानते हुए उसपर भी मानहानि का मुकदमा दर्ज करते हुए बिना किसी शर्त के माफी मांगने को कहा है। इस मामले की सुनवाई 12 september 2019 को सुप्रीम कोर्ट में होगी ।
एमएमएम नेता राजेश आनंद भगवान ने संसद में आरोप लगाया था कि भारत सहित 5 देशों के हाई कमिश्नर जगदीश्वर गोवर्धन OCI कार्ड का इस्तेमाल भारत मे कारोबार करने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कुछ ज़मीनो और फ्लैट्स की खरीद-फरोख्त की है जो गलत है। इस आरोप के जवाब में जब सरकार की तरफ से जांच के लिए सुबूत मांगे गए तो भगवान साफ साफ जवाब तक नही दे सके। सरकार की तरफ से सांसद भगवान से गोवर्धन के खिलाफ संसद के बाहर लिखित शिकायत दर्ज करने को भी कहा गया लेकिन अब तक न तो वो सुबूत दे सके हैं न ही शिकायत दर्ज की ।