मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बंद की किया गया लाउडस्पीकर, लोगों ने जाहिर की नाराजगी
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर बंद की किया गया लाउडस्पीकर, सभी लोग हुए नाराज
लखनऊ: काफी समय से लाउडस्पीकर को पर नमाज व हनुमान चालीसा पढ़े जाने पर विवाद जारी है. मुस्लिमों व हिन्दुओं के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सभी हिन्दू लोग सड़कों पर रोड जाम कर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील के बाद मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लाउडस्पीकर बंद कर दिया गया है. सीएम योगी ने पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज़ परिसर से बाहर न जाए, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने खुद लाउड स्पीकर बंद करने का फैसला किया. श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान का बंद हुआ लाउडस्पीकर
बता दें इससे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास का क्षेत्र लाउडस्पीकर से गुंजायमान होता था. भक्त व क्षेत्रीय लोग इसके जरिए विष्णु सहस्त्रनाम व मंगला चरण का पाठ सुनते थे. लगभग एक से डेढ़ घंटे तक भगवान का भजन संकीर्तन होता था. स्पीकर बंद होने की खबर से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, भगवान के मंगला चरण की ध्वनि को सुनकर उनकी दिनचर्या शुरू होती थी.’
धार्मिक स्थलों पर इस्तेमाल हो माइक, इन चीजों का रखें ख्याल
सीएम योगी ने इससे पहले रविवार शाम पुलिस अधिकारियों से साथ बैठक करके धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को लेकर सख्त निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था, ‘सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की आजादी है. धार्मिक स्थलों पर माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए. अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. वहीं पुलिस को निर्देश दिया कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दी जाए.’
सीएम योगी के इस निर्देश के बाद राज्य भर में विभिन्न धार्मिक स्थलों को नोटिस जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वहां लगे लाउड स्पीकरों की आवाज़ मस्जिद परिसर से बाहर न जाए.