सर्वोदय पब्लिक स्कूल के अंक प्रमाण-पत्र किए वितरित

आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 2 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती जी के सम्मुख विद्यालय के प्रबंधक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। इसी क्रम में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर विद्यालय की निदेशिका महोदया के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुति की गई। इसके बाद विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। पुरस्कृत किये गये छात्र/छात्राओं के अभिभवाकों को भी मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया। कक्षा वर्गवार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र निम्नलिखित है- कक्षा – नर्सरी कनिष्का यादव, त्रिजल यादव, आदित्य मौर्य, कक्षा-एल०के०जी- आराध्या सिंह, नमन यादव, देवांश यादव, कक्षा- यू०के०जी- अदिति राव, नव्या यादव, रिया प्रकाश कक्षा – एक प्रगति यादव, रेयांश साहू म्रिगनक प्रताप यादव, शिवांश प्रजापति, अनंत यादव, श्रिष्टी यादव, रूद्रांश चौहान, आरूष यादव, प्रांजली कक्षा- दो पिहू पांडे, अनुराग गुप्ता, निखिल यादव, शिवांगी यादव, आयशा राय, अनमोल यादव, हर्ष प्रकाश, कक्षा – तीन दीपांकर तिवारी, अनन्या यादव, स्वयं जयसवाल, अभिग्यान आनंद मार्य, आद्या बरनवाल, दिव्यांशी यादव, कक्षा-चार दिव्या यादव, मुस्कान शालिनी, विधि गौतम, नैतिक राव, आदर्श कुमार, प्रतिक दुबे, कक्षा-पाँच श्रद्धा गुप्ता, शाक्षी यादव, प्रत्यक्ष यादव, आदित्य यादव, प्रज्जवल चौहान, आकृष्ट यादव, आदित्य यादव, कुसाग्र राय, सूर्यांश मौर्य, कक्षा-छः मनष्वी दुबे, अनन्या यादव, आयुषी यादव, हरिओम यादव, कार्तिकेय सिंह, ओजस चतुर्वेदी, विजय शंकर यादव, विज्ञान रतन, मयंक यादव, कक्षा-सात साक्षी यादव, सारिका पटेल, मधुलिका निषाद, आज्ञा सिंह, रिया यादव, शिया यादव, मंजुमनि सिंह, अमन राय, मनीष कुमार यादव, आदित्य यादव, शौर्य सिंह, अभय प्रताप यादव, श्रद्धान्वित संकल्प यादव, कक्षा – आठ कुमारी अदिति, अशिंका राय, अदिति यादव, रिया यादव, वंशिकाराव, अनुष्का यादव, प्रतिक सिंह, अदित्य वर्मा, अयुष्मान गुप्ता, आयुष यादव, अभय यादव, सौरभ राव, सूयश यादव, नमन सिंह, कृष्णा राय, कक्षा-नौ गरिमा यादव, साक्षी यादव, महक राय, फ्रुटी यादव, प्राची यादव, अंकिता राय, सृष्टी गौंड, प्राची यादव, जाग्रति त्रिपाठी, नैतिक अस्थाना, पियुष कुमार पांडे, नवदिव्याशु तिवारी, अंश यादव, अमन यादव, सार्थक निषाद, अमन यादव, वैभव यादव, निलय सिंह, अनुराग, अविरल सिंह, हर्षित सिंह, हर्ष यादव, विवेक प्रजापति, वैभव, कक्षा-ग्यारह कृतिका स्थाना, रजनीश यादव, अर्चिता उपाध्याय, आदर्श यादव, अनंत यादव, कुशाग्र, जान्हवी यादव, वर्तिका यादव, शुभि सरोज, पंकज प्रजापति, नितेश यादव, जिगर यादव, अक्षरा सिंह, आर्यन गुप्ता, रिषभ यादव, मो0 अयान, प्रियांशी सिंह, अमृता राव, अभिनाष गौंड। इसी क्रम में सर्वोदय पब्लिक इण्टर कालेज में कक्षा वर्ग वार छात्र निम्नलिखित है- कक्षा-छः शिक्षा मौर्या, साक्षी यादव, प्रिया यादव, सूरज यादव, कक्षा-सात शशांक शेखर अस्थाना, आर्यन यादव, अंश यादव, कक्षा आठ अंजीला बेन, साक्षी गौतम, आस्था यादव, अनमोल, कक्षा नौ अंजली यादव, हेना परवीन, आरनव शर्मा, कक्षा ग्यारह आदित्य सिंह, आदर्श यादव, रवि शंकर यादव, कनकलता यादव, सोनी यादव। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि यह बच्चों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं।

बच्चों का पढ़ाई की तरफ रूझान व परिश्रम जो उन्होंने पूरे वर्ष भर किया उसका परिणाम आज उन्हें मिला है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के प्रबंधक/संस्थापक द्वारा यह घोषणा की गयी कि इस नए सत्र से सर्वोदय हास्पिटल का शुभारम्भ किया जा रहा है जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। जिसमें बच्चों का फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध है तथा इस नए सत्र से घुड़सवारी एवं तरण ताल आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुये उचित मार्ग दर्शन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अनुशाशित जीवन का संदेश भी दिया। इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button