दिल्ली के बाजार का भाव
बीएसई में आज कुल 3177 कंपनियों में कारोबार हुआ इनमें 1844 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1157 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 170 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 441.32 अंक उछल कर 50,738.21 अंक पर खुला और और दोपहर बाद लिवाली के बल पर 51,539.89 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 50,296.89 अंक के मुकाबले 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,444.65 अंक पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी करीब 145 अंक की बढ़त के साथ 15,064.40 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 15,273.15 अंक और न्यूनतम स्तर 14,995.80 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 02.19 प्रतिशत अंक की तेजी के साथ 15200 अंक को पार करते हुए 15,245.60 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष सात लाल निशान में रहे।
बीएसई में अधिकतर समूह बढ़त में रहे जिसमें एनर्जी में सर्वाधिक 3.74 प्रतिशत, धातु में 3.23 प्रतिशत, फाइनेंस में 2.80 प्रतिशत और बैंकिंग में 2.75 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
वैश्विक स्तर पर यूरोप और एशिया के मुख्य सूचकांकों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। एशिया के हांगकांग के हैंगसैंग में सबसे अधिक 2.70 प्रतिशत, जापान के निक्की में 0.51 प्रतिशत तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में 1.95 प्रतिशत की तेजी देखी गई। यूरोप के ब्रिटेन के एफटीएसई में 1.11 प्रतिशत और जर्मनी के डैक्स में 0.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी।