लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें निरस्त
लखनऊ, रेलवे प्रशासन शाहजहांपुर की मेन रेल लाइन को पीलीभीत से जोड़ने के लिए 22 से 28 जुलाई तक यातायात ब्लॉक लेने जा रहा है। इस दौरान 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को अलग- अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन को उत्तर रेलवे की लाइन से जोड़ने के लिए 22 से 28 जुलाई तक यातायात ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान शाहजहांपुर की मेन रेल लाइन को पीलीभीत से जोड़ा जाएगा। इसलिए 05127/28 नई दिल्ली-मंडुआडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 24 से 28 जुलाई तक, 04511/12 सहारनपुर-प्रयागराज-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन 24 से 28 जुलाई तक, 04265/66 बनारस-देहरादून-बनारस स्पेशल ट्रेन 24 से 28 जुलाई तक, 05011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 24 से 28 जुलाई तक, 04235/36 बरेली-बनारस-बरेली स्पेशल ट्रेन को 26 व 27 जुलाई तक और 04307/08 बरेली-प्रयागराज-बरेली स्पेशल ट्रेन को 26 व 27 जुलाई को निरस्त कर दिया गया है।
बदले मार्ग से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
रेलवे प्रशासन दानापुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, नई दिल्ली-दानापुर एक्सप्रेस को 25 जुलाई से 28 जुलाई तक, लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस को 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, नई दिल्ली से लखनऊ एसी एक्सप्रेस को 25 जुलाई से 28 जुलाई तक, लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को 24 जुलाई से 27 जुलाई तक, जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस को 24 जुलाई को, जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस को 27 जुलाई को, नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 27 जुलाई को, नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस को 24 जुलाई को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। ये सभी स्पेशल ट्रेनें मुरादाबाद के बजाय लखनऊ-कानपुर-गाजियाबाद होकर चलेंगी।
देरी से चलने और बीच रास्ते में रोककर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे प्रशासन यातायात ब्लॉक के चलते 03152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस को 24 जुलाई को जम्मूतवी से तीन घंटे देरी से चलाएगा। जबकि 03151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को 26 जुलाई को जम्मूतवी से दो घंटे देरी से चलाएगा। इसके अलावा 02332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस और 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 25 जुलाई को रास्ते में एक घंटा रोककर चलाई जाएंगी। जबकि 02318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 जुलाई को रास्ते में आधा घंटा रोककर चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।