गोरखपुर- गोल्डन लाइन’ संस्था में कार्य करने वाले कई सदस्य हुए गिरफ्तार
चौरी चौरा । स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के रामुडीहा में स्थित ‘गोल्डन लाइन’ के मालिक व कर्मचारी सैकड़ो लोगो को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प कर फरार चल रहे है। ‘गोल्डन लाइन’ संस्था में कम्यूटर पर कार्य करने वाली एक महिला स्टाफ व चतुर्थ श्रेणी का कार्य करने वाले दो सदस्यों को चौरी चौरा पुलिस ने एसएसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को खुलासा कर दिया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी अंतर्गत रामुडीहा में स्थित एक मकान से संचालित एक विदेश भेजने वाली कम्पनी के 6 नामजद व एक अज्ञात सहित कुल सात अभियुक्तों पर पुलिस ने 419,420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया किया था।तभी से पुलिस इस संस्था के सदस्यों को ढूढ़ रही थी। एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया था।बृहस्पतिवार को इस टीम व चौरी चौरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के सदस्यों ने पहले कुछ युवको को विदेश भेज दिया कुछ दिन बाद वो उन लोगो को सटीक रोजगार न मिलने के कारण वापस होना पड़ा।वापस हुए लोगो को कम्पनी के संचालक व सदस्यों ने विदेश जाने आने में हुए खर्च के पैसों को वापस कर लोगो का भरोसा जीत लिया था।इस बार कंपनी के कर्मचारियों ने सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ो रूपये लिए पिछले सप्ताह दिल्ली से दूसरे देश मे रोजगार के लिए लोगो का जाना था।इसी बीच कुछ लोगो को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई तो लोग पिछले शनिवार को स्थानीय थाने पर पहुँचकर पुलिस से विदेश भेजने के नाम पर करोड़ो जालसाजी करने का एक कम्पनी पर आरोप लगाकर लिखित शिकायत की थी।
विदेश भेजने के नाम पर करोड़ो रूपये ठगी करने की शिकायत पर स्थानीय क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से जाच करने के लिए स्थानीय थानेदार राजू सिंह को निर्देश दिया था।मामला करोड़ो का होने के कारण स्वयं क्षेत्राधिकारी ने मौके पर क्षेत्र के रामुडीहा में स्थित विदेश भेजने वाली कम्पनी को सील कर दिया है।इस संबंध में पुलिस ने पिछले दिनों बताया था गोल्डन लाइन एक विदेश भेजने वाली संस्था ने जो सोनबरसा चौकी के रामुडीहा में स्थित है।मकान मालिक रजनीश त्रिपाठी से अनुबंध करके लोगो को विदेश भेजने का एक कार्यालय खोल लिया।संस्था ने जल्द ही लोगो में अपना विस्वास बना लिया।धीरे धीरे इस संस्था ने बेरोजगार लोगों की एक पर्याप्त संख्या बना ली।विगत दो दिन पहले पता चला कि इस संस्था के मालिक व अन्य कार्यालय के स्टाफ ऑफिस बंद कर फरार हो गए।पीड़ित युवको ने वहाँ भीड़ लगाकर आरोप लगाया कि हमारे पासपोर्ट यहाँ कम्पनी के ऑफिस में बंद है।क्षेत्राधिकारी ने स्वयं मौके पर जाकर कम्पनी के ऑफिस को सील कराया।पीड़ित युवको की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।कई टीमें लगा दी गई है।जो लगातार काम कर रही है।जल्द ही इस करोड़ो रूपये लेकर फरार लोगो की गिरफ्तारी की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=raiGlvSlpYg