राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू (Vice President M. Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं. शीर्ष नेताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील भी की. राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए एक ट्वीट के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- ‘सभी देशवासियों को ईद मुबारक.’ राष्ट्रपति ने कहा- ‘ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है. आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें.’
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई दी और उनसे कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया. नायडू ने अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान का त्योहार है और यह ईश्वर के प्रति समर्पण का उदाहरण है. उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में, त्योहार परिवारों और समुदायों के एकसाथ आने और जश्न मनाने का अवसर है. हालांकि कोविड-19 महामारी जारी रहने के कारण, हमें इस साल समारोह साधारण तरीके से मनाकर ही संतुष्ट रहना होगा.’ उपराष्ट्रपति ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतते हुए और कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘यह ईद-उल-अजहा हमारे जीवन में शांति, सद्भाव और खुशी लाये.’