CDS बिपिन रावत के मौत पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक
बिपिन रावत व पत्नी समेत 13 लोगों की मौत, देश में शोक की लहर
नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) बिपिन रावत समेत कई सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया है। इस हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कई लोगों की मौत हो गई। सीडीएस रावत के निधन पर देश के दिग्गज नेताओं समेत पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुःख जताया है ।
पीएम मोदी सहित देश के दिग्गजों ने बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवा दी। वहीँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गाँधी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिफेन्स मिनिस्टर समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है । इसके साथ ही सीडीएस रावत के परिवार के लिए प्रार्थना भी की हैं. इस घटना से आज पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही हैं ।
देखें दिग्गज नेताओं की ट्वीट
Gen Bipin Rawat was an outstanding soldier. A true patriot, he greatly contributed to modernising our armed forces and security apparatus. His insights and perspectives on strategic matters were exceptional. His passing away has saddened me deeply. Om Shanti. pic.twitter.com/YOuQvFT7Et
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2021
सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है।
असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 8, 2021
I extend my condolences to the family of Gen Bipin Rawat and his wife.
This is an unprecedented tragedy and our thoughts are with their family in this difficult time.
Heartfelt condolences also to all others who lost their lives.India stands united in this grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
I also express my deepest condolences on the sad demise of Mrs Madhulika Rawat and 11 other Armed Forces personnel. My thoughts are with the bereaved families. May God give them the strength to bear this tragic loss.
Praying for the speedy recovery of Gp Capt Varun Singh.
— Amit Shah (@AmitShah) December 8, 2021
My heart goes out to the families of those who lost their loved ones in this accident. Praying for the speedy recovery of Gp Capt Varun Singh, who is currently under treatment at the Military Hospital, Wellington.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 8, 2021
कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 8, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाने का दुखद समाचार मिला।
मैं ईश्वर से सीडीएस श्री बिपिन रावत जी समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 8, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीनों सेना के अध्यक्ष श्री बिपिन रावत जी एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के हताहत होने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं।
विनम्र श्रद्धांजलि!!#Kunnoor #IndianArmy pic.twitter.com/zgpGF432m2— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 8, 2021
Anguished by the demise of India’s first CDS, Gen Bipin Rawat. He served the nation with valour and worked towards strengthening India’s defence apparatus. The country will never forget his exemplary service.
ॐ शांति pic.twitter.com/7xuWlmPK6Z
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 8, 2021