गहलोत, जोशी, वसुंधरा सहित कई नेताओं ने महावीर जयंती पर दी शुभकामनाएं
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां सहित कई नेताओं ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर स्वामी ने पूरी दुनिया को अहिंसा, सत्य, त्याग, अपरिग्रह और संयम का संदेश दिया। भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर हम एक स्वस्थ, सद्भावी और सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।
श्री जोशी समस्त देशवासियों को भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने त्याग, तपस्या एवं तर्पण की मूरत भगवान महावीर की जयंती पर सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं देते हुए भगवान महावीर से प्रार्थना की कि समाज में ‘अहिंसा परमो धर्मः’ के सिद्धांत का प्रसार हो। विश्व में शांति, सद्भावना बढ़े तथा जगत का कल्याण हो।
इस माैके श्री कटारिया देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अहिंसा, दया, त्याग, और तपस्या को समर्पित भगवान महावीर का जीवन, और उनके विचार समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
डा पूनियां ने कहा कि दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात कर खुद को बेहतर बनाते हुए उत्तम समाज एवं देश का निर्माण करना चाहिए।
चिकित्सा मंत्री डा रघु शर्मा ने देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सुअवसर पर हम सभी को महावीर स्वामी के द्वारा दिए गए सत्य, अहिंसा, त्याग, अपरिग्रह और संयम के अमूल्य संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का प्रण लेना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक हनुमान बेनीवाल तथा अन्य कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।