बलिया के जिला अस्पताल में नवागत डीएम के निरीक्षण में मिली कई खामियां
अखिलेश कुमार
बलिया उत्तर प्रदेश बलिया के जिला अस्पताल में नवागत डीएम के निरीक्षण में मिली कई खामियां। डीएम ने दिए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश। पत्रकारों से बातचीत में मरीजों ने अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का लगाया आरोप। मरीजों ने पुरानी चादर पर भर्ती करने और भर्ती करने के घंटो बाद चादर बदलने का लगाया आरोप। डीएम से पत्रकारों ने जब मरीजों को पुरानी चादर दिए जाने और बाहर से दवा खरीदने के सवाल पर कहा कि जिला अस्पताल को निर्देश दिया गया है कि लगातार अच्छी व्यवस्थाएं मरीजों को दी जाएगी और लगातार मेरे द्वारा या अन्य अधिकारियों के द्वारा करते रहा जाएगा जिससे की मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके। बाहर की दवाइयां लिखे जाने के सवाल पर कहा इस पर भी चेक लगाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार की तरफ से जो सस्ता और सुलभ दवाएं है वह मरीज को दिया जाय।