दिल्ली, तमिलनाडु में कोरोनावायरस का कहर, दिल्ली में 152, तमिलनाडु में 234 संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कल तक कोरोनावायरस के मामले जहां 120 थे अब वह बढ़कर 152 हो चुके हैं। जी हां दिल्ली में तेजी से कोरोनावायरस फैलता जा रहा है। दिल्ली सरकार लगातार लोगों से अपील तो कर रही है लेकिन कहीं ना कहीं कमी की वजह से कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। दिल्ली में आज 32 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस पहले से कहीं गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। पूरे भारत में लॉक डाउन हो रखा है बावजूद इसके दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोनावायरस के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं दिल्ली के अलावा तमिलनाडु में भी कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल चुका है। तमिलनाडु में अब तक 234 कोरोनावायरस के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में अब भी सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में 320 लोगों में यह वायरस फैल चुका है।